LagatarDesk : गर्मियों के मौसम में अपने बालों का खास खयाल रखना बहुत जरूरी होता है. गर्मी आते ही बाल ड्राई और बेजान हो जाती हैं. पसीने के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं. ऐसे में बालों का ध्यान रखना काफी जरूरी है. भले ही इस समय आप पर हैं. फिर भी आपको बालों की देखभाल करनी चाहिए. गर्मियों के मौसम में आप अपने बालों में एलोवेरा, पुदीना और अन्य चीजें भी लगा सकते हैं. इसे लगाने से न केवल ठंडक का एहसास कराते हैं, बल्कि इससे बालों में चमक भी आयेगी. आइये आपको बताते हैं कि इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ब्राउन शुगर, नींबू और जोजोबा तेल से बनाये स्क्रब
alt="" class="wp-image-69454"/>
एक्सफोलिएशन केवल त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि आपके स्कैल्प (सिर की त्वचा) और बालों के लिए भी जरूरी है. ब्राउन शुगर की मदद से आप अपने स्कैल्प को गहराई तक साफ कर सकते हैं. ब्राउन शुगर स्क्रब स्कैल्प को नमी प्रदान करते हैं, जिससे रूखापन कम होता है और खुजली और जलन की समस्या कम होती है. इस उपाय के लिए आपको 1 से 2 बड़े चम्मच नींबू का रस, 2 बड़े चम्मच ब्राउन शुगर या शहद और 5 से 10 बूंद जोजोबा तेल की जरूरत होगी. इन सभी को एक बाउल में अच्छी तरह मिला लें. और फिर इसे बालों में लगाकर 15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. पेस्ट बालों में अच्छी तरह से सूख जायें तो पानी से धो लें.
एपल साइडर विनेगर से डैंड्रफ होंगे दूर
alt="" class="wp-image-69456"/>
एपल साइडर विनेगर में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. विनेगर डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है. विनेगर से खुजली की समस्या भी दूर होती है. इसके लिए एक मग पानी में एक चम्मच एपल साइडर विनेगर मिलायें. इसे अपने बालों में लगाकर कुछ देर छोड़ दें. इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें.
एलोवेरा ले रूसी की समस्या होगा खत्म
alt="" class="wp-image-69457"/>
गर्मियों के मौसम में बालों के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है. बालों और स्कैल्प पर इसका इस्तेमाल करने से उनमें मजबूती आती है और रूसी से भी मुक्ति मिलती है. ऐलोवेरा लगावे से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है. साथ ही यह स्कैल्प को साफ करता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है . हेयर लॉस की समस्या कम होती है.इसके लिए अपने जरूरत के अनुसार एलोवेरा लें और उसके जेल को अपने स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद ठंडे पाने से धो लें. आप सीधा पत्ते से एलोवेरा जेल निकाल सकते हैं या मार्केट से एलोवेरा जेल ले सकते हैं.
नारियल तेल से बाल झड़ना होगा कम
alt="" class="wp-image-69459"/>
नारियल तेल और दालचीनी से रूखे और बेजान बाल को ठीक किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या से भी निजात मिलता है. दो चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट से बालों में मॉलिश करें. करीब 15 से 20 मिनट बाद पानी के से धो लें. इससे आपका सर्कुलेशन बेहतर होगा और बाल मजबूत बनेंगे. बालों की ग्रोथ भी अच्छी होगी.